महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को राज्य विधानसभा (State Legislative Assembly) में कहा कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे. किसानों की कर्ज माफी (Farm Loan Waiver) की इस योजना को मार्च 2020 से लागू किया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के इस ऐलान के बाद किसानों के कर्ज को पूरी तरह से माफ करने की मांग को लेकर विपक्ष (Opposition) ने महाराष्ट्र विधानसभा से वॉक आउट कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर 2019 तक किसानों द्वारा दो लाख रुपये तक लिए गए कर्ज को महाराष्ट्र सरकार माफ करेगी. उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि वह किसानों को सहायता प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करेंगे और विपक्ष को यह दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि यह उसके दबाव में किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से की, स्टूडेंट्स पर बर्बरता को लेकर मोदी सरकार को दी ये नसीहत.
Opposition has staged walk out from the Maharashtra legislative assembly demanding complete waiver of farmers' loans, after Chief Minister Uddhav Thackeray's announcement of farm loan waiver. https://t.co/J02XZ3Mv3m
— ANI (@ANI) December 21, 2019
उद्धव ठाकरे ने नागपुर में विधानसभा और विधान परिषद् के सत्र स्थगित होने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से कहा था, 'महाराष्ट्र के किसानों से किया गया वादा उनके और हमारे बीच का मामला है और मैं उस वादे को पूरा करूंगा.'