महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान, कहा- राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज होगा माफ
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को राज्य विधानसभा (State Legislative Assembly) में कहा कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे. किसानों की कर्ज माफी (Farm Loan Waiver) की इस योजना को मार्च 2020 से लागू किया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के इस ऐलान के बाद किसानों के कर्ज को पूरी तरह से माफ करने की मांग को लेकर विपक्ष (Opposition) ने महाराष्ट्र विधानसभा से वॉक आउट कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर 2019 तक किसानों द्वारा दो लाख रुपये तक लिए गए कर्ज को महाराष्ट्र सरकार माफ करेगी. उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि वह किसानों को सहायता प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करेंगे और विपक्ष को यह दिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि यह उसके दबाव में किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से की, स्टूडेंट्स पर बर्बरता को लेकर मोदी सरकार को दी ये नसीहत.

उद्धव ठाकरे ने नागपुर में विधानसभा और विधान परिषद् के सत्र स्थगित होने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से कहा था, 'महाराष्ट्र के किसानों से किया गया वादा उनके और हमारे बीच का मामला है और मैं उस वादे को पूरा करूंगा.'