Video: यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना, 'कहा..अरविंद सावंत ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन सीएम अपने नेताओं से कब माफ़ी मंगवाएंगे

बीजेपी की नेता शाइना एनसी पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने टिप्पणी की थी. इसपर सावंत ने माफ़ी मांग ली है. जिसको लेकर अब शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं पर निशाना साधा है.

Credit-(Twitter-X)

मुंबई, महाराष्ट्र: शिंदे की शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने टिप्पणी की थी. इसपर सावंत ने माफ़ी मांग ली है. जिसको लेकर अब शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे गुट के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की ,' अरविंद सावंत का कमेंट सुनेंगे तो उन्होंने कहा था की ,' 12 ऐसे उम्मीदवार है जो बीजेपी से  शिवसेना की शिंदे में गए है. उन्होंने कहा की जो यहां के है वही अच्छा काम कर रहे है.

चतुर्वेदी ने कहा की उनपर एफआईआर भी दर्ज हो गई और उन्होंने खेद भी प्रकट किया. शिंदे सरकार महिला सम्मान की बात करती है. उन्होंने कहा की संजय शिरसाट ने उनके बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, शीतल म्हात्रे ने मुझपर बेबुनियाद आरोप लगाएं थे, ज्योति वाघमारे, मनीषा कायंदे ने मेरे बारे में अनाप शाप कहा था. भरत गोगावले ने स्नेहल जगताप के बारें में क्या क्या कहा था. ये भी पढ़े:Video: यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी का बयान, कहा ,’कांग्रेस बीजेपी से सीधे मुकाबले में कमजोर पड़ जाती है’

यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना 

अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले को लेकर भी गलत बयान दिया था. चतुर्वेदी ने कहा की महिला सम्मान की बात करनेवाले एकनाथ शिंदे इन सभी से  कब माफ़ी मंगवाएंगे. उन्होंने कहा की क्या शाइना एनसी अपने नेताओं से आगे खड़ी होकर माफ़ी मंगवाएगी. हमारे नेता ने गलती नहीं होते हुए भी माफ़ी मांग ली. उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.

 

Share Now

\