Twitter Censorship: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का केंद्र पर तंज, कहा-कैसे लिखूं , हाथ तानाशाह की पकड में है
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, ट्विटर और पीएम मोदी (Photo Credits-FB, Pixabay and PTI)

नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. केंद्र और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter Censorship) के बीच मतभेद लगातार जारी है. दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. हालांकि भारत सरकार ने ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 257 अकाउंट्स डिलीट करना ही पड़ेगा. ट्विटर और केंद्र के बीच जारी गतिरोध को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू है. ट्विटर सेंसरशिप को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने केंद्र (Modi Govt) पर तंज कसा है. सिद्धू ने कहा कि कैसे लिखूं , हाथ तानाशाह की पकड में है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या लिखूं ,कलम जकड़ में हैं ...कैसे लिखूं , हाथ तानाशाह की पकड में है. ट्वीट में उन्होंने हैश टैग TwitterCensorship. दरअसल देश में जारी किसानों आंदोलन के बीच देश-विरोधी गतिविधियों को मंच देने और बढ़ावा देने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और ट्विटर आमने-समने हैं.यह भी पढ़ें-Koo App: ट्विटर पर एक्शन लेने की तैयारी में मोदी सरकार, IT मंत्रालय और अन्य सरकारी संगठनों ने किया स्वदेशी 'कू' ऐप का रुख

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट-

ज्ञात हो कि केंद्र द्वारा दिए गए आदेश के बाद ट्विटर ने 500 से ज्यादा अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि पत्रकारों सहित नेताओं के अकाउंट को अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला देते हुए सस्पेंड करने से मना किया है. हालांकि इस मसले पर सियासी बयानबाजी जल्द खत्म नहीं होने वाली है.