केसीआर ने पूरा किया अपना चुनावी वादा: तेलंगाना में बनेंगे 2 नए जिले, 58 की उम्र से मिलेगी पेंशन
के चन्द्रशेखर राव (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के महज तीन दिन बाद ही अपना दों बड़ा वादा पूरा कर दिया है. टीआरएस सरकार ने दो और नए जिलों- मुलुग और नारायणपेट बनाने का फैसला किया है. फिलहाल तेलंगाना में 31 जिले है. इसके साथ ही टीआरएस सरकार ने 57 की उम्र के बाद लोगों को पेंशन देने का भी ऐलान किया है.

टीआरएस के मुखिया के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से तेलंगाना में नए जिलों के निर्माण की बात कहीं थी. लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद मुख्यमंत्री केसीआर ने अधिकारियों को नए जिलों को तैयार करने और 57 साल पूरा कर चुके लोगों के लिए आसारा पेंशन सहित चुनावी वादो को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

टीआरएस ने चुनाव से महज पांच दिन पहले अपना घोषणापत्र जारी करके हर वर्ग को लुभाने वाला वादा किया था. जिसका उन्हें चुनावों में खूब फायदा भी मिला. इसमें मुख्यतः रिटायरमेंट की आयु सीमा 61 से घटाकर 58 करने, युवाओं को 3016 रुपये बेरोजगारी भत्ता, सोशल वेलफेयर पेंशन को प्रति महीने 2016 रुपये करने और घर बनाने के लिए पांच से छह लाख की आर्थिक सहायता देने सहित कई वादे है.

के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. राव का यह दूसरा कार्यकाल है. उनकी अगुवाई में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. केसीआर के इसी सप्ताह अपने कैबिनेट का विस्तार करने की संभावना है. टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी.

केसीआर ने दो जून, 2014 को तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उस दिन तेलंगाना भारत के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.