त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब का बयान, कहा-भाजपा-आईएफटी शासन में महिलाओं के खिलाफ हिंसा घटी
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Photo Credit-twitter)

अगरतला. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में भाजपा-आईपीएफटी शासन में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में कमी आई है. देब ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विपक्षी वाम मोर्चा के आरोप की आलोचना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कारोबार वाम सरकार के शासनकाल में शुरू हुआ था.

मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मुख्यमंत्री ने एक कर्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ ज्यादातर अपराध सीधे तौर पर मादक पदार्थ के इस्तेमाल से जुड़े होते हैं. यह भी पढ़े-त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का दावा- PM मोदी के एक भाई ऑटो चलाते हैं दूसरे दुकान

नई सरकार ने मादक पदार्थ के अवैध इस्तेमाल पर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की घटनाओं में कमी आई है.