कांग्रेस ने अल्पसंख्यक अधिवेशन में किया ऐलान, 2019 में सत्ता मिली तो खत्म करेंगे तीन तलाक कानून
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) से पहले कांग्रेस (Congress) ने तीन तलाक कानून (Triple Talaq Law) को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का अल्पसंख्यक अधिवेशन चल रहा है. इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद हैं. राहुल गांधी की मौजूदगी में असम के सिलचर (Silchar) से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि कांग्रेस की सरकार आएगी 2019 में और हम इस तीन तलाक कानून को खारिज करेंगे. ये आप लोगों से वादा है.

सुष्मिता देव ने कहा कि कांग्रेस एक बार में तीन तलाक देने के खिलाफ है, लेकिन इसके खिलाफ बने का कानून का वह समर्थन नहीं करती. गौरतलब है कि एक बार में तीन तलाक की परंपरा को दंडनीय अपराध घोषित करने वाला तीन तलाक अध्यादेश पिछले महीने निष्प्रभावी हो गया था क्योंकि इसे कानून में तब्दील करने वाला विधेयक राज्यसभा में अटक गया था. इसके बाद सरकार 12 जनवरी को तीन तलाक पर फिर से अध्यादेश लेकर आई. यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति और PM को अब मिलेगी Air Force 1 की तर्ज पर सुरक्षा, भारत को दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा अमेरिका

इस बार जारी किए गए मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश, 2019 के तहत एक बार में तीन तलाक लेना गैरकानूनी, अवैधानिक होगा और पति को इसके लिए तीन साल की कैद हो सकती है. सितंबर 2018 में जारी किए गए पिछले अध्यादेश को कानून की शक्ल देने के लिए लाया गया एक विधेयक लोकसभा से तो पारित हो गया था लेकिन वह राज्यसभा में लंबित रह गया. विधेयक को संसदीय मंजूरी नहीं मिलने के चलते नया अध्यादेश जारी किया गया था.