राष्ट्रपति और PM को अब मिलेगी Air Force 1 की तर्ज पर सुरक्षा, भारत को दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा अमेरिका
सुरक्षा होगा और भी पुख्ता ( फोटो क्रेडिट - Wikimedia Commons Pti )

भारत को पहली बार मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने पर अमेरिका ने हामी भरी है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन भारत की एयर इंडिया वन को दो मिसाइल डिफेंस सिस्टम (missile defence systems)देगा. जिसकी कीमत 190 मिलियन डॉलर (करीब 1360 करोड़ रुपए) के करीब होगी. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की हवाई सुरक्षा दस्ते का नाम एयर इंडिया वन (Air India One) है. इस सुविधा के मिलने के बाद पीएम और राष्ट्रपति की सुरक्षा और भी पुख्ता हो जाएगी.

भारत सरकार जल्दी ही दो बोइंग विमान खरीद सकती है. इन मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बोइंग-777 एयरक्राफ्ट ( Boeing 777 aircraft) में लगाया जायेगा. पेंटागन के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच इस डील के बाद दोनों देशों के संबंधों को और भी मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही कूटनीति और विदेश नीति के लिए भी यह एक नई शुरुवात होगी. वहीं पिछले साल भारत और अमेरिका ने एक दूसरे की सुरक्षा और संपर्क के लिए कॉमकासा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे.

यह भी पढ़ें:- मध्य अफ्रीका: कैमरून में हुई गोलीबारी, 15 की मौत और कई अन्य घायल

अमेरिका भारत को अपना मुख्य रक्षा सहयोगी मानता है. यही कारण है कि अमेरिका भारत से तकनीक साझा करता है. अमेरिकी वैज्ञानिकों के संघ के अनुसार लायरकैम (LAIRCM) एक ऐसी सिस्टम है जो बड़े विमानों ओ छोटी मिसाइलों से बचाता है. इसे विमान में फीट करने के लिए कई सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही ये मिसाइल मध्यम दूरी के मिसाइल सिस्टम पर ऑटोमैटिक तरीके से पलटवार कर सकती है. इसके लिए विमान में सवार क्रू मेंबर को कुछ नहीं करना होगा.