तीन तलाक बिल को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया असंवैधानिक, कहा-उम्मीद है एआईएमपीएलबी इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से भी पास हो गया है, यानी इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यसभा (Rajya Sabha) में बिल पर वोटिंग के दौरान विपक्ष की एकता में सेंध लगती नज़र आई जिसपर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सवाल खड़े करते हुए हैं कहा कि वैसे तो ये दल मुसलमानों के हितैषी बनते हैं, लेकिन इन्हें जवाब देना चाहिए कि ये लोग कल कहां थे.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि बड़े-बड़े दल समाजवादी पार्टी-बसपा, मुसलमानों के हितैषी बनते हैं लेकिन वोटिंग के दौरान इनके सांसद ही गायब रहे. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि इन सभी दलों को बताना चाहिए कि वोटिंग के वक्त इनके सांसद कहां गायब थे? यह भी पढ़े-तीन तलाक बिल पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, कहा-यह भारत के लिए खुशी का दिन

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वाले सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले का विरोध करेंगे.

इससे पहले बिल पास होने के बाद ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा था कि ये बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है और ये उनके साथ नाइंसाफी है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक (Triple Talaq) गुनाह है, लेकिन जो बिल पास हुआ है, उससे मुस्लिम महिलाओं की परेशानी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का कानून एक क्लास ऑफ ग्रुप के लिए बनाया गया है. ये कानून सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में टिकने वाला नहीं है.यह भी पढ़े-असदुद्दीन ओवैसी तीन तलाक बिल पर बोले-इस्लाम में शादी कॉन्ट्रैक्ट है, इसे जन्म-जन्म का बंधन मत बनाइए

गौरतलब है कि राज्यसभा (Rajya Sabha) में जब मंगलवार को तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर वोटिंग हो रही थी, तो कई दलों के सांसद सदन से गायब रहे. इसी का फायदा सरकार को मिला और आसानी से तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पास हो गया. तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े थे.