मंगलवार यानी आज का दिन मुस्लिम माताओं और बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. जी हां आज वर्षो से चले आ रहे तीन तलाक (Triple Talaq) की कुप्रथा को खत्म करने वाला बिल राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया. राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल के कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है.
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद कांग्रेस नेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बना दिया गया है. यह एक ऐतिहासिक गलती है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की बुरी हार के बाद राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Raj Babbar, Congress on #TripleTalaqBill passed in Rajya Sabha, today: Main samajhta hoon ki is desh ke andar kisi bhi family law ko lekar ek bahot bada jhatka hai. A civil law has been made a criminal law. It's a historic mistake. pic.twitter.com/81jEKpFfPV
— ANI (@ANI) July 30, 2019
बता दें की राज्यसभा से इस बिल के पास होने के बाद अब इसपर कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून के तौर पर लागू हो जाएगा. तीन तलाक बिल पर वोटिंग के दौरान बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दल वॉकआउट कर गई थीं. ऐसे में सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई. इससे पहले तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने का प्रस्ताव भी 100 के मुकाबले 84 वोटों से गिर गया था.