TMC MP Mimi Chakraborty Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से दिया इस्तीफा- VIDEO

अभिनेत्री और TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इससे पहले भी हाल ही में उन्होंने दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

Mimi Chakraborty Credit- ANI

TMC MP Mimi Chakraborty Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अभिनेत्री और TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है.

मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफे के बाद कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है. अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको राजनीति में किसी को बढ़ावा देना होगा. एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक अभिनेत्री के रूप में भी काम करती हूं. मेरी समान जिम्मेदारियां हैं. चाहे आप काम करें या नहीं, लेकिन आप राजनीति में शामिल होते हैं तो आपकी आलोचना की जाती है.

यह भी पढें:Sandeshkhali Violence : संदेशखाली हिंसा के मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना

देखें VIDEO: 

मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में ममता बनर्जी बता दिया है. TMC ने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया. मैं 2022 में ही सांसद पद से इस्तीफा देना चाहती थी. उस वक्त ममता बनर्जी ने उसे स्वीकार नहीं किया था.

इससे पहले भी हाल ही में उन्होंने दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. मिमी चक्रवर्ती ने 2019 के लोकसभा चुनाव में TMC के टिकट पर जादवपुर से चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीजेपी के अनुपम हजरा को 2, 95, 239 वोटों से हराया था.

Share Now

\