पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के बाद पीड़ितों से मिलने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला पहुंची. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता में ममता नहीं हैं. महिलाओं के साथ इतना अत्याचार होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गईं. बाला ने आगे कहा कि सीएम खुद आरोपियों को बचाने का काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति कि महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं , बाला ने सरकार से और राष्ट्रपति से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैं.
देखें वीडियो :
#WATCH | Sandeshkhali violence: Member of the National Commission for Scheduled Castes, Anju Bala says "...CM Mamata Banerjee does not want to reveal anything, she does not register FIRs of torture against women...The country will not forgive her. We want President's rule to be… pic.twitter.com/ayYgkv0upk
— ANI (@ANI) February 15, 2024