Trinamool Congress Leader Was Shot: कूच बिहार में तृणमूल कांग्रेस के नेता को गोली मारी; गंभीर हालत में हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता को गोली मार दी गई. अस्पताल में भर्ती टीमएसी नेता की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

Gun Fire

कूच बिहार (बंगाल), 17 मई पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता को गोली मार दी गई. अस्पताल में भर्ती टीमएसी नेता की हालत गंभीर बनी हुई है.शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि सीतलकूची के लालबाजार के पंचायत प्रधान अनिमेष रॉय बृहस्पतिवार रात को एक सहयोगी के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान रॉय पर हमला किया गया.

उन्होंने बताया कि हथियारबंद लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.रॉय की दाहिनी जांघ में गोली लगी है. यह भी पढ़े :Bihar: स्कूल के नाले में 4 वर्षीय छात्र का शव मिलने पर जबरदस्त हंगामा, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग | Video

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में रॉय का सहयोगी भी घायल हो गया.उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.उन्होंने कहा, ''हम उसके परिवार से भी बात कर रहे हैं. वे ज्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं.''अधिकारी ने कहा कि रॉय का इलाज जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत बहुत गंभीर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\