West Bengal Polls 2021: तृणमूल कांग्रेस के नेता ने लगाया गंभीर आरोप- बीजेपी लोगों को डराकर वोट हासिल करने के लिए भेज रही सेना

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी (TMC) नेता ने दावा किया है कि बीजेपी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में रह रहे लोगों को डराकर वोट हासिल करने के लिए सेना का सहारा ले रही है.

TMC नेता फिरहाद हकीम (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी (TMC) नेता ने दावा किया है कि बीजेपी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में रह रहे लोगों को डराकर वोट हासिल करने के लिए सेना का सहारा ले रही है. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी की है. पश्चिम बंगाल में गोली मारो का नारा लगाने वाले बीजेपी के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस संबंध में टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने गुरुवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की है. हकीम ने आयोग से मिलने के बाद कहा कि “बीजेपी पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में बीएसएफ जवानों को भेज रही है और लोगों को वोट देने के लिए आतंकित कर रही है. मेरे आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे.”

उधर, बीजेपी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सत्ता हासिल करने के लिए जमकर मेहनत कर रही है. बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. इस बैठक में पश्चिम बंगाल के सभी जोन के इंचार्ज भी बुलाए गए थे. पश्चिम बंगाल में दो सौ सीटें जीतने के लिए बूथस्तर की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "जिस तरह की आंधी चल रही है उससे निश्चित तौर पर बीजेपी बंगाल में 200 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही. मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि बीजेपी अगर टारगेट से भी ज्यादा सीटें जीतती है."

Share Now

\