Times Now Summit 2020: दिल्ली में बीजेपी की करारी हार के बाद अमित शाह बोले- गोली मारो और भारत-पाक मैच जैसे बयानों से चुनाव में हुआ नुकसान
अमित शाह (Photo Credits: ANI)

Times Now Summit 2020: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टाइम्स नाउ 2020 समारोह में बातचीत करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात सही है कि इस बार हम चूक गए, लेकिन हमने कभी अपनी पार्टी के विचारधारा से समझौता नहीं किया. शाह ने आगे शाहीन बाग के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को विरोध करने का हक है लेकिन सवाल यह है कि विरोध कैसे होना चाहिए. जिस तरह से शाहीन बाग में विरोध किया गया, वैसे ही हमें भी अपनी बात कहने का अधिकार है.

वहीं दिल्ली में मिली हार के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मान लिया है कि बीजेपी को भड़काऊ भाषण से नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी मान लिया है कि गोली मारो और भारत-पाक मैच जैसे बयानों से बीजेपी को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है. पीटीआई के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि 'गोली मारो' और 'भारत-पाक मैच' जैसे बयानों से बीजेपी को बचना चाहिए था. पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे बयानों के कारण बीजेपी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections 2020 Results: अमानतुल्लाह खान का बड़ा बयान- दिल्ली की जनता ने BJP-अमित शाह को करंट लगाने का काम किया

बता दें कि इससे पहले बुधवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370, सीएए, राम मंदिर के ट्रस्ट बनाने जैसे विषयों पर बड़े फैसले लिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पांच ट्रिलियन के अर्थव्यस्था को जरूर हासिल करेंगे.

मोदी ने अपने संबोधन में देश की सबसे बड़ी पार्टी रह चुकी कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पिछले 70 सालों में देश ने 3 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनी, लेकिन लक्ष्य नहीं था तो किसी तरह के सवाल नहीं किए गए. अब जब कि लक्ष्य निर्धारित किया गया है तो उनकी सरकार से सवाल किए जा रहे हैं. उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले को लेकर सवाल जरूर उठाये जा रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार उस मंजिल को जरूर हासिल करेगी