Times Now-IPSOS Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही Times Now-IPSOS ने एग्जिट पोल के अनुमान जारी किये हैं. इन अनुमानों को अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिल रहा है. टाइम्स नाउ-आईपीएसओएस के सर्वे के अनुसार AAP को 44 सीटें जीत सकती है. जबकि बीजेपी को 26 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. हालांकि, कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. दिल्ली में 2015 में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 67 सीट जीती थी, बीजेपी को 3 सीट मिली थी.
मतदान से पहले, कई सर्वेक्षणों ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की वापसी की भविष्यवाणी की है. अधिकांश सर्वेक्षणों ने भविष्यवाणी की है कि AAP 47-52 सीटों के साथ वापस आ सकती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है. सट्टा बाजार ने भी AAP की वापसी की भविष्यवाणी की है, लेकिन समय के साथ इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा.
यह भी पढ़े: Republic-Jan Ki Baat Exit Poll Results में भी आप की लहर
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखि गई थी. एक ओर जहां बीजेपी के प्रचार की कमान अमित शाह ने संभाली तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. AAP अपने 5 साल के प्रदर्शन पर दिल्ली की जनता के बीच गयी.
ज्ञात हो कि मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए हैं.