11 Nov, 01:08 (IST)

बिहार चुनाव के 223 सीटों के चुनाव आयोग की तरफ से परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं बीस सीटों पर परिणाम आने बाकी हैं.

11 Nov, 01:05 (IST)

बिहार चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

11 Nov, 00:48 (IST)

आरजेडी ने नीतीश पर धांधली का आरोप लगाया है. आरजेडी की तरफ से कहा गया कि जिलाधिकारियों को फोन कर दबाव बनाया जा रहा है.

11 Nov, 00:43 (IST)

बिहार के हिलसा सीट से RJD प्रत्याशी शक्ति सिंह की 13 वोट से हार हुई हैं. इसके पहले आरजेडी ने पहले 547 वोट से जीत का दावा किया था.

11 Nov, 00:31 (IST)

बिहार: चुनाव आयोग ने 203 सीटों के नतीजे घोषित किए. जिसमें 102 पर एनडीए और 93 पर महागठबंधन की अब तक जीत हासिल हुई हैं.

11 Nov, 00:29 (IST)

बिहार: हसनपुर सीट से तेज प्रताप चुनाव जीतने के बाद मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे हैं. जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया

11 Nov, 00:10 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया बिहार में जीत का ऐलानकरते हुए डबल इंजन विकास की जीत बताया है.

10 Nov, 23:54 (IST)

बिहार में NDA की जीत को पीएम मोदी ने बताया निर्णायक फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि
बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है

10 Nov, 23:44 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव के जीत के लिए अमित शाह ने सभी के प्रति जताया आभार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

10 Nov, 23:37 (IST)

बिहार चुनाव परिणाम को लेकर EC एक बजे करेगा प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

Load More

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections  2020) के वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इसके साथ ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि अगले पांच साल बिहार का नेतृत्व कौन करेगा. चुनाव के नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और तेजस्वी यादव सूबे के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. अगर एग्जिट पोल को देखें, तो इस बार बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा दिख सकता है.

बिहार में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही काउंटिंग सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखने लगी है. पटना के काउंटिंग सेंटर के बाहर कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. एग्जिट पोल में सत्ताधारी NDA पिछड़ती दिख रही है वहीं महागठबंधन को बढ़त मिल रही है.

बिहार में इस बार एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और JDU के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. जबकि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व ने चुनाव लड़ा, RJD सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां भी शामिल रहीं.

एनडीए में जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, बीजेपी ने 110, VIP ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. महागठबंधन में RJD ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा.