बिहार चुनाव के 223 सीटों के चुनाव आयोग की तरफ से परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं बीस सीटों पर परिणाम आने बाकी हैं.
Results in 223 seats have been declared, 20 constituencies are left. VVPAT of 5 booths that are to be taken up for counting, those exercises are going. We hope these will be completed soon: Deputy Election Commissioner Chandrabhushan Kumar #BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/d8YdMWvUk3— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
आरजेडी ने नीतीश पर धांधली का आरोप लगाया है. आरजेडी की तरफ से कहा गया कि जिलाधिकारियों को फोन कर दबाव बनाया जा रहा है.
साज़िशन 4-5 घंटो तक एनडीए tally को 122 और महागठबंधन को 96-100 के बीच रखा जाता रहा। इतना रोकने के बावजूद भी जब महागठबंधन बढ़त बनाने लगा तो मुख्यमंत्री आवास से हेर-फेर करने के लिए सीधे ज़िलाधिकारियों को फ़ोन जाने लगे। सनद रहे चुनाव करवाने वाले सभी राज्य सेवा के ही अधिकारी है।— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
बिहार के हिलसा सीट से RJD प्रत्याशी शक्ति सिंह की 13 वोट से हार हुई हैं. इसके पहले आरजेडी ने पहले 547 वोट से जीत का दावा किया था.
बिहार: चुनाव आयोग ने 203 सीटों के नतीजे घोषित किए. जिसमें 102 पर एनडीए और 93 पर महागठबंधन की अब तक जीत हासिल हुई हैं.
#BiharElections: Results declared for 203 seats out of the total 243.NDA wins 102 seats (BJP 60, JDU 34, VIP 4, HAM 4)Mahagathbandhan wins 93 seats (RJD 64, Congress 16, Left 13)AIMIM wins 5, BSP wins 1, & Independent wins 1 pic.twitter.com/EOxTxZhe3q— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार: हसनपुर सीट से तेज प्रताप चुनाव जीतने के बाद मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे हैं. जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया
Bihar: RJD leader Tej Pratap Yadav reaches the residence of former Chief Minister Rabri Devi in Patna.
Tej Pratap Yadav has won the Hasanpur Assembly Constituency. #BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/hdXPw5IIf4— ANI (@ANI) November 10, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया बिहार में जीत का ऐलानकरते हुए डबल इंजन विकास की जीत बताया है.
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है...@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई।— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
बिहार में NDA की जीत को पीएम मोदी ने बताया निर्णायक फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि
बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है
बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के जीत के लिए अमित शाह ने सभी के प्रति जताया आभार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ. मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.
बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ।
मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
बिहार चुनाव परिणाम को लेकर EC एक बजे करेगा प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस
#BiharElection2020: Election Commission of India (ECI) will hold a press briefing at 1 am. pic.twitter.com/xCt3mYKwc9— ANI (@ANI) November 10, 2020
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इसके साथ ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि अगले पांच साल बिहार का नेतृत्व कौन करेगा. चुनाव के नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन का पलड़ा भारी दिख रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और तेजस्वी यादव सूबे के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. अगर एग्जिट पोल को देखें, तो इस बार बिहार में तेजस्वी यादव का जलवा दिख सकता है.
बिहार में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही काउंटिंग सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखने लगी है. पटना के काउंटिंग सेंटर के बाहर कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. एग्जिट पोल में सत्ताधारी NDA पिछड़ती दिख रही है वहीं महागठबंधन को बढ़त मिल रही है.
बिहार में इस बार एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और JDU के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. जबकि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व ने चुनाव लड़ा, RJD सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां भी शामिल रहीं.
एनडीए में जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, बीजेपी ने 110, VIP ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. महागठबंधन में RJD ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा.