Bihar Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में वोटों की गिनती (Counting) के बाद यह तय हो गया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री बन सकते हैं. दरअसल, वोटों की गिनती के दौरान एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस टक्कर में महागठबंधन को पीछे छोड़ते हुए एनडीए बहुमत से आगे निकल गया. मध्यरात्रि 1 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 223 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और 20 सीटों पर नतीजे आने बाकी है, जो जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं.
वहीं बिहार में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (National Democratic Alliance) यानी एनडीए (NDA) को एक और कार्यकाल देने के लिए बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों ने साबित कर दिया है कि बिहार के मतदाता आकांक्षी हैं और विकास को प्राथमिक चुनावी मुद्दा मानते हैं. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.
हालांकि मतगणना के फाइनल नतीजे सामने आने से पहले ही एनडीए में जश्न जैसा माहौल नजर आया. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया है. उधर, रूझानों में बहुमत मिलने के बाद बिहार बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जनमत देने और लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. साथ ही आरजेडी पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि आरजेडी को अपनी हार पच नहीं रही है, इसलिए पार्टी बच्चे की तरह व्यवहार कर रही है. यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2020: पीएम मोदी ने NDA को फिर से मौका देने के लिए बिहार के लोगों का जताया आभार, अमित शाह बोले- देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक
दरअसल, काउंटिंग के दौरान देर रात आरजेडी (RJD) ने 119 सीटों पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर उन्हें जीत का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कथित रूप से मतगणना को प्रभावित करने के मुद्दे को उठाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस (RJD and Congress) का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग (Election Commission) के कार्यालय पहुंचा. यह भी पढ़ें: Bihar Elections Results 2020: कांग्रेस-RJD पहुंची EC कार्यालय, काउंटिंग को प्रभावित करने का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा- नहीं हुई कोई धांधली
गौरतलब है कि महागठबंधन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देते हुए कहा कि हम किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आंकड़े सार्वजनिक है. महागठबंधन 119 सीटों के नतीजों को लेकर जो आरोप लगा रहा है वो निराधार है. चुनाव आयोग पूरी मेहनत और नियम के हिसाब से काम कर रहा है.