Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार चुनाव के वोटों की गिनती आखिरी चरण में है और चुनाव आयोग रात 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर अंतिम नतीजों का ऐलान करने वाला है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में बीजेपी की जीत का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने विकास के लिए निर्णायक फैसला सुनाया है. प्रधानमंत्री ने कहा बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.
पीएम मोदी ने एनडीए की जीत को लेकर वहीं दूसरे एक ट्वीट में कहा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा. यह भी पढ़े: Bihar Elections Results 2020: RJD ने किया 119 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर नहीं दे रहे हैं सर्टिफिकेट, नीतीश कुमार पर लगाया धांधली का आरोप
पीएम मोदी का ट्वीट:
बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
बिहार में एनडीए की जीत को लेकर पूर्व बीजेपी अमित शाह ने भी बिहार के लोगों ने प्रति आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा- कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है. यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है.
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।
यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है...@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
वहीं चुनाव आयोग की एक बजे होने वाली पीसी से पहले आयोग द्वारा बिहार की 183 सीटों के नतीजे घोषित किया गए हैं. जिसमें एनडीए को 90 और महागठबंधन को 86 सीटें मिलीं. वहीं अंतिम परिणाम चुनाव आयोग को घोषित करना है. वहीं चुनाव परिणाम की बात करे तो एनडीए बहुमत के पास पहुंचती नजर आ रही हैं. हालांकि महागठबंधन भी बहुमत के आसपास उसके आंकड़े हैं.