Maharashtra Assembly Elections: नामांकन वापस लेने के लिए BSP के उम्मीदवार को दी जान से मारने की धमकी, अमरावती जिले की राजनीति में हडकंप
इसी महीने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. अब ऐसे में अमरावती जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को चाक़ू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई और नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया.
Maharashtra Assembly Elections: इसी महीने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. अब ऐसे में अमरावती जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को चाक़ू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई और नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया. इस घटना के बाद अमरावती जिले की राजनीति में हडकंप मच गया है. बीएसपी के उम्मीदवार डॉ. ढोणे को जान से मारने की धमकी दी गई है और उन्हें पैसों का लालच भी दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत की गई है.
जानकारी के मुताबिक़ तिवसा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से आधिकारिक उम्मीदवारी दाखिल करने वाले डॉ. मुकुंद यशवंत ढोणे को जान से मारने की धमकी दी गई है.तिवसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है कि विजय काळे, जो कि उनकी ही पार्टी के पदाधिकारी हैं उन्होंने मुकुंद ढोणे को पैसे देने की बात कही और उम्मीदवारी वापस लेने के लिए हथियार दिखाकर धमकी दी है. ये भी पढ़े:BSP Party In Maharashtra Elections: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी बीएसपी, मायावती दिवाली के बाद राज्य में करेगी प्रचार
डॉ. मुकुंद ढोणे ने तिवसा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी उम्मीदवारी नामांकन दाखिल किया है. विजय काळे ने मुकुंद ढोणे से फोन पर संपर्क किया और उन्हें आर्वी के शिरपुर फाटा में बुलाया. इसके बाद उनसे कहा की ,'आपने जो नामांकन दाखिल किया है उसे तुरंत वापस ले लें, मैं बदले में आपको पैसे दूंगा.लेकिन मुकुंद ढोणे ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया तो उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. डॉ. मुकुंद ढोणे की ओर से तिवसा विधानसभा चुनाव निर्णय अधिकारी और तिवसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है कि चाकू की नोक पर विड्रॉल फॉर्म पर साईन लिए गए.