PM Modi Prayagraj Visit: ''प्रयाग के हर कदम पर पवित्र स्थान है'', अक्षय वट और बड़े हनुमान जी के दर्शन के बाद बोले पीएम मोदी (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया. संगम किनारे मां गंगा की पूजा और संतों से मुलाकात के साथ ही उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया. संगम किनारे मां गंगा की पूजा और संतों से मुलाकात के साथ ही उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर और कुंभ सहायक चैटबॉट जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "महाकुंभ हमारी आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने और विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए इस पवित्र भूमि पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं."महाकुंभ आत्मिक चेतना और सामूहिकता की अद्भुत मिसाल है.
ये भी पढें: PM Modi’s Cruise Ride Video: प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी ने की क्रूज की सवारी, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने संगम किनारे मां गंगा की पूजा की
अक्षय वट का किया दर्शन
बड़े हनुमान जी मंदिर गए पीएम मोदी
महाकुंभ आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव: PM
''प्रयाग के हर कदम पर पवित्र स्थान है''
प्रधानमंत्री ने यहां दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों और सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ एकता का ऐसा महायज्ञ है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समृद्धि का प्रतीक है. महाकुंभ आत्मिक चेतना और सामूहिकता की अद्भुत मिसाल है. प्रयाग वो स्थान है, जहां हर कदम पर पवित्र स्थान और पुण्य क्षेत्र हैं. यहां आकर सभी जातियों और संप्रदायों के भेद मिट जाते हैं.
इस दौरे ने महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों को नई दिशा दी और लोगों में उत्साह भर दिया. पीएम मोदी ने कहा, "यह आयोजन केवल धर्म और संस्कृति का उत्सव नहीं है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है."