Delhi Assembly Elections 2025: वोट शेयर में मात्र में 2.06 % का अंतर, फिर भी बीजेपी को 48 और आप को सिर्फ 22 सीटें क्यों मिलीं? समझें सीटों का गणित और आंकड़ों का खेल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त दी है.

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी ने कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि AAP सिर्फ 22 सीटों तक सिमट गई. हालांकि, वोट शेयर का अंतर ज्यादा नहीं रहा. बीजेपी को 45.61% वोट मिले, जबकि AAP को 43.55% वोट हासिल हुए. बीजेपी ने इस चुनाव में 7.1% का वोट शेयर बढ़ाया और 2020 की 8 सीटों से सीधा 48 सीटों पर पहुंच गई.

2013 में बीजेपी का वोट शेयर 33.07% था, जो 2015 में 32.19% और 2020 में 38.51% हो गया था. इस बार, बीजेपी का वोट शेयर 45.61% तक पहुंचा, जिससे उसे 40 सीटों का बड़ा फायदा हुआ.

ये भी पढें: Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू, 699 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

AAP का गिरता प्रदर्शन

AAP को इस बार बड़ा नुकसान हुआ है. 2020 में AAP को 53.57% वोट शेयर और 62 सीटें मिली थीं, लेकिन 2025 में इसका वोट शेयर 10.02% घटकर 43.55% रह गया और सीटें सिर्फ 22 बचीं. इससे साफ है कि दिल्ली की जनता ने AAP के खिलाफ वोट किया और बीजेपी को मौका दिया.

कांग्रेस का संघर्ष जारी

कांग्रेस की हालत इस बार भी खराब ही रही. 2013 में कांग्रेस का वोट शेयर 24.55% था, जो 2015 में 9.65% और 2019 में 4.26% तक गिर गया. हालांकि, 2025 में कांग्रेस ने थोड़ा सुधार किया और उसे 6.35% वोट मिले, लेकिन यह नाकाफी रहा.

ये भी पढें: Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली करारी हार, यहां जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत

दिल्ली की राजनीति में बदलाव

दिल्ली की राजनीति में इस चुनाव के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. AAP के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगा दी है और 14 बीजेपी उम्मीदवारों ने 20,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं, AAP के केवल 8 उम्मीदवार ही इतने बड़े अंतर से जीत पाए.

क्या कहती है जनता?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली में इस बार के नतीजे आने वाले लोकसभा चुनावों को भी प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी के लिए यह एक बड़ी जीत है, जबकि AAP को अब अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. दिल्ली की जनता ने इस बार बदलाव को चुना है, अब देखना होगा कि बीजेपी अपने वादों पर कितनी खरी उतरती है.

Share Now

\