नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को दिया गया 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापस ले लिया गया है. जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले के एक दिन बाद हुई सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी टकरा दी थी. इस घटना में 45 जवान शहीद हो गए जबकि 38 अन्य घायल हो गए.
पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. हमले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बातचीत हुई, जिसमें हालात को लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक भी खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: अरुण जेटली आज से संभालेंगे वित्त मंत्री का कार्यभार, CCS बैठक में लेंगे हिस्सा
सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है. मैं भलीभांति इसको समझ पा रहा हूं. देश में कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह भी स्वभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है और सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.