दिल्ली: संस्कार शेल्टर होम से 9 नाबालिग लड़कियां हुई लापता, मनीस सिसोदिया ने उठाया बड़ा कदम
राष्ट्रीय राजधानी के आश्रय गृह से 9 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं.....दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीस सिसोदिया ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया....
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के आश्रय गृह (Shelter Home) से 9 नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं, जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीस सिसोदिया(Manish Sisodia) ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया. दिल्ली(Delhi) महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा सिसोदिया को सोमवार को लिखे गए पत्र के मुताबिक, दिलशाद गार्डन(Dilshad Garden) स्थित लड़कियों के संस्कार आश्रम से 1 और 2 दिसंबर की रात को 9 लड़कियां गुम हो गईं.
स्वाति(Swati) ने लिखा, "शेल्टर होम के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि कब और कैसे यह लड़कियां गायब हो गईं. उनके गायब होने का पता 2 दिसंबर की सुबह को चला." उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच चल रही है. उन्होंने कहा, "इन नौ लड़कियों को द्वारका के शेल्टर होम से निकाल कर दिलशाद गार्डन के शेल्टर होम स्थानांतरित किया गया था."
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नौकरशाह सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे है: मनीष सिसोदिया
इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश(Anshu Prakash) को जिलाधिकारी और शेल्टर होम के अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित(Suspended) करने का निर्देश दिया.