Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उनके लिए वैध विपक्ष बनना भी मुश्किल हो गया है. महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के एक नेता ने एक सुझाव दिया कि सभी महाराष्ट्र में छोटे दलों को चुनाव के बाद कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए.
''यह नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है. जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा, तब मुझे सबसे ज्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी.''
ये भी पढ़ें: PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, मुंबई में करेंगे रोड शो, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
नकली शिवसेना-नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय पक्का है: PM
#WATCH | Maharashtra: Addressing a public meeting in Dindori, PM Narendra Modi says, "...Congress is losing so badly that it is difficult for them to even become a valid opposition. A leader of the INDI alliance in Maharashtra gave a suggestion that all the small parties in… pic.twitter.com/fmpS8FuwD5
— ANI (@ANI) May 15, 2024
'नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर किया'
पीएम मोदी ने कहा कि बाला साहेब कहते थे कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि शिवसेना कांग्रेस बन गई है, उस दिन वो शिवसेना को खत्म कर देंगे. यह जो विनाश हो रहा है, यह बाला साहेब को सबसे ज़्यादा दुखी करता होगा. नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है. बाला साहब ठाकरे का सपना था अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज़्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है.