बिहार के छपरा में बीजेपी और आरजेडी के बीच हुए हिंसक विवाद में फायरिंग हो गई, इस फायरिंग में एक व्यक्ति मौत हो गई , तो वही दो लोग घायल है. इसपर अब आरजेडी के नेता मनोज झा ने नाराजगी जताई है. झा ने कहा की ,' बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इस तरह की छवियों की लोकतंत्र में कोई गुंजाईश नहीं है. उन्होंने कहा की ,' कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी एक बूथ पर गई, जिस तरह की दबंगई और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल हुआ, लेकिन उन्होंने धर्य और सयंम रखा, लेकिन उसके बाद इस तरह की घटना अगर आप करते है तो यह लोकतंत्र के चीरहरण जैसी बात है. यह भी पढ़े :Pune Porsche Car Accident Case: कार एक्सीडेंट मामले में पुणे पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक-मैनेजर को किया गिरफ्तार
देखें वीडियो :
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "...लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है। कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य वहां के एक बूथ पर गईं तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया... मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और… pic.twitter.com/E0n7ePiWJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024












QuickLY