Pune Porsche Car Accident Case: कार एक्सीडेंट मामले में पुणे पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई,  नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक-मैनेजर को किया गिरफ्तार
Representative Image

Pune Porsche Car Accident Case: पुणे हिट एंड रन केस में पोर्श कार से दो दो लोगों को रौंदने के मामले में कोर्ट से भले ही नाबालिग को जमानत मिल गई है. लेकिन इस केस में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुणे पुलिस ने नाबालिग बेटे के पेशे से बिल्डर पिता को गिरफ्तार करने के बाद इस केस में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने  नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है

पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के अनुसार ‘‘इस दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता और किशोर/अभियुक्त को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई करने की बता कही थी. जिसके तहत पुलिस ने पहले आरोपी के पिता को गिरफ्तार करने के बाद बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: Pune Porsche Car Accident Case: पुणे पोर्श कार हादसे में दो लोगों को रौंदने का मामला, नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार:

पुणे कार हादसे में पेशे से दो इंजिनियर की जान गई है. दोनों में एक का नामा अनीश अवधिया और दूसरे का नाम अश्विनी कोष्टा हैं. पुरुष अनीश अवधिया और महिला अश्विनी कोष्टा दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले है.