बिहार में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के अगले दिन ही दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. दूल्हे के बिना बताए गायब होने से दोनों पक्ष के परिजन परेशान होने लगे. इसके बाद उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी और गायब दूल्हे को खोजने की गुहार लगाई.
इसके बाद अहियापुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक SIT का गठन कर दूल्हे को आरा से बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि अहियापुर के शाहबाजपुर निवासी आदित्य की शादी बीते रविवार को हुई थी. वह बैंक में नौकरी करता है. शादी के अगले दिन शाम के वक्त वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. रात को परिजन और दुल्हन उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. घरवालों ने युवक को फोन किया तो उसका फोन भी बंद जा रहा था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका किसी से विवाद भी नहीं था. उन्हें आदित्य के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही थी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और युवक की हर एक हरकत पर नजर रखना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने पाया कि युवक ने आरा के किसी ATM से पैसे निकाले हैं. इसके बाद पुलिस ने ट्रैस करके युवक को सकुशल बरामद कर लिया. युवक ने अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते ऐसा कदम उठाया था.