Maharashtra: पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, चंद्रकांत पाटिल बोले- जान से मारने की कोशिश की

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को निशाने पर लिया. पाटिल ने कहा, किरीट सोमैया पर हमला सिर्फ उन्हें धमकाने का नहीं बल्कि जान से मारने का प्रयास था.

चंद्रकांत पाटिल (Photo: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को निशाने पर लिया. पाटिल ने कहा, किरीट सोमैया पर हमला सिर्फ उन्हें धमकाने का नहीं बल्कि जान से मारने का प्रयास था. यह घटना थाना परिसर में हुई. अब महाविकास अघाड़ी सरकार पुलिस के सामने हिंसा का प्रचार कर रही है. क्या आप यहां केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं? Mumbai: खार पुलिस स्टेशन के बाहर BJP नेता किरीट सोमैया पर हमला, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की मांग की.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, एक दिन पहले मोहित काम्बोज पर भी हमला हुआ था. यदि राज्य प्रशासन पुलिस की मदद से कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब कर देगा, तो बीजेपी उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगी. हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे.

केरल या बंगाल बन जाएगा महाराष्ट्र

बता दें कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि उनकी कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से हमला किया गया है. किरीट सोमैया ने कहा कि उनकी कार पर यह हमला नवनीत राणा और रवि राणा से मुलाकात के वक्त खार थाने पर हुआ. सोमैया के कार की तस्वीर भी सामने आई. हमले में कार की बीच वाली खिड़की टूट गई है. सीट पर शीशा बिखरा हुआ नजर आ रहा है.

सोमैया ने दावा किया है कि कार पर हुए हमले में उनको चोट भी लगी है. सोमैया ने ट्वीट कर कहा, 'शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया. मेरी गाड़ी के शीशे टूटे और मैं घायल हुआ.' किरीट सोमैया ने कहा है कि ठाकरे सरकार ने तीसरी बार उनकी जान लेने की कोशिश की है. इससे पहले ठाकरे सरकार ने वाशिम और पुणे में मेरी जान लेने की कोशिश कर चुकी है.

Share Now

\