हैदराबाद: तेलंगाना की यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य के मुखिया केसीआर को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि सूबे में एक परिवार की सरकार है और पूरा फायदा एक ही परिवार को मिल रहा है. बता दें कि राहुल गांधी इस समय हैदराबाद में हैं और वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और आम जनता से संपर्क साध रहे हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी और केंद्र सरकार की भी आलोचना की. वह तेलंगाना में महिलाओं के एक समूह से मुखातिब थे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो वादे पीएम मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किए थे वो पुरे नहीं हुए है. केंद्र और राज्य दोनों सरकार अपने वादों को भूल गई है.
Telangana mein ek parivar ki sarkaar hai. Pura fayeda ek hi parivaar ko diya jaa raha hai...aur wahi halat Delhi me hai. Jo vade aapse chahe Modi Ji ne kiye ho ya aapke CM ne kiye ho, wo unko pura nahi karte hain:Rahul Gandhi in an interaction with women SHG in Telanagana (13.8.) pic.twitter.com/uOGbBBviJg
— ANI (@ANI) August 14, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने स्थानीय संपादकों के साथ बातचीत की. इस दौरान उनसे शादी को लेकर भी सवाल किया गया मगर उन्होंने कहा कि उनकी शादी कांग्रेस पार्टी से हुई है. उन्होंने पूर्वानुमान लगाया कि भारतीय जनता पार्टी 230 सीटें तक नहीं जीत पाएगी जिसके कारण मोदी के दोबारा से प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता. बीजेपी नेतृत्व उत्तर प्रदेश और बिहार में गैर बीजेपी दलों के साथ गठबंधन नहीं करने की प्रारंभिक रूप से बात जाहिर कर चुका है.
कांग्रेस और अन्य गैर भाजपा दलों के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष कन्नी काटते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह इस पर कार्य कर करेंगे.
आंध्र प्रदेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी यहां अपनी स्थिति में सुधार कर रही है. 2014 में यहां कांग्रेस को खाली हाथ रहना पड़ा था. उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.