Telangana Elections 2023: 'कांग्रेस और KCR ने दिया धोखा, इसलिए कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना', तेलंगाना के करीमनगर में बोले पीएम मोदी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''आज पूरा तेलंगाना एक ही बात कर रहा है कि तेलंगाना में पहली बार, आ रही है भाजपा सरकार. भाजपा ने आप से वादा किया है कि तेलंगाना में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री OBC समाज से ही होगा.''
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''आज पूरा तेलंगाना एक ही बात कर रहा है कि तेलंगाना में पहली बार, आ रही है भाजपा सरकार. भाजपा ने आप से वादा किया है कि तेलंगाना में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री OBC समाज से ही होगा.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''परिवारवादी पार्टियां कानून-व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं. कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे. आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां PFI जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है. भाजपा ने आतंकवाद पर करारी चोट की. BRS ने यहां की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं. कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा. कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना. इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है - कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '' तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा. ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है. अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए. वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं.''
पीएम मोदी ने कहा, ''अगले पांच साल तेलंगाना के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. वे तय करेंगे कि तेलंगाना भारत में नंबर 1 राज्य कैसे बन सकता है. इसलिए, हम कोई गलती नहीं कर सकते या तेलंगाना को उसके भाग्य पर नहीं छोड़ सकते.'' बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होनी है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.