हैदराबाद: लोकसभा चुनावों 2019 (Lok Sabha Election 2019) से पहले सभी नेता तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर पीएम मोदी और एनडीए गठबंधन हैं. तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष का भी एक गठबंधन है जिसका नेतृत्व शायद कांग्रेस पार्टी कर सकती हैं. इस बीच तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ने सूबे की जनता की भलाई के लिए देवी चंडी (दुर्गा) के शरण में पहुंच गए हैं. वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केसीआर प्रधानमंत्री बनाने के लिए देवी देवताओं को प्रसन्न करने की कवायद में जुटे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा 5 दिवसीय 'सहस्त्र महारुद्र चंडी यज्ञ' का आयोजन किया गया हैं. महायज्ञ सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और 25 जनवरी तक चलेगा.
Five days Sahasra Maha Chandi Yagam began at #Telangana CM #KCR farmhouse, Erravalli. pic.twitter.com/ZKtN1vc63g
— P Pavan (@pavanmirror) January 21, 2019
बता दें कि के चंद्रशेखर राव के एर्रवाल्ली स्थित अपने फॉर्महाउस में सुबह 11 बजे पांच दिवसीय ‘सहस्र महा चंडी यज्ञ’ शुरू हुआ . सूत्रों ने बताया कि समारोह के लिए सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और जीपी अध्यक्ष को बुलाया गया है.