Telangana Assembly Elections 2018: तेलंगाना में नई विधानसभा के चुनाव के लिए 2.8 करोड़ से ज्यादा मतदाता शुक्रवार को मतदान करेंगे. भारत के सबसे युवा राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत एक चरण में होने वाले इस चुनाव में तय होगी. चुनाव अधिकारियों ने 32, 815 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कुल 280,747,22 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 1,41,56,182 पुरुष और 1,39,05,811 महिलाएं शामिल हैं. चुनाव में 10,038 सर्विस मतदाता और 249 विदेशों में रहने वाले भारतीय मतदाता भी वोट की चोट करेंगे.
ग्रेटर हैदराबाद की सेरिलिंगाम्पल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 5.75 लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि खम्माम के भद्राचलम में सबसे कम 1.37 लाख मतदाता हैं. तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार के मुताबिक, 106 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा वहीं वाम चरमपंथी प्रभावित 13 सीटों पर शाम चार बजे मतदान समाप्त होगा.
भारी सुरक्षा इंतजामों के हिस्से के रूप में पड़ोसी राज्यों व केंद्रीय बलों के 18,860 कर्मी सहित पचास हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर डेढ़ लाख से ज्यादा चुनावकर्मी तैनात रहेंगे. चुनाव में 55,329 इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) और 39, 763 नियंत्रण इकाईयों का प्रयोग किया जाएगा.
पहली बार राज्य भर में वीवीपैट को लगाया गया है. राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट के बीच करीबी टक्कर दिखाई दे रही है. टीआरएस सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
विपक्षी गठबंधन में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तेलंगाना जन समिति शामिल है. भारतीय जनता पार्टी कुछ सीटों पर तीसरी बड़ी दावेदार है. पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैदराबाद में आठ सीटों पर चुनाव मैदान में है.बाकी सीटों पर वह टीआरएस को समर्थन कर रही है. राज्य में सात दिसंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी.