पीएम की तर्ज पर तेजप्रताप यादव ने शुरू किया #Tea With Tej Pratap, लोगों की समस्याएं सुनी
तेजप्रताप यादव ने शुरू किया #Tea With Tej Pratap (Photo Credit-Twitter)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रुद्रा को लेकर चर्चा में हैं तो दूसरी तरफ वे राजनीति भी जमकर कर रहे है. फिल्म में डेब्यू के चलते तेजप्रताप जिम में पसीना भी बहा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को तेजप्रताप ने अपने क्षेत्र में Tea With Tejpratap का कैंपेन शुरू किया है. इस दौरान लालू के बेटे अपने क्षेत्र के लोगों से चाय पर मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि रविवार को तेजप्रताप ने ट्वीट किया, ''आज अपनी कर्मभूमि में लगातार 7 घंटे भ्रमण किया, कहीं चाय के साथ विकास की चर्चा तो कहीं कुर्सी लगाकर आमजनों की शिकायतें सुन उसे तत्काल निवारण करने का हर संभव प्रयास किया''.

दूसरी तरफ महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी के सवाल पर आरजेडी में विरोध और तेज हो गया है. आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव के बाद अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार का खुलकर विरोध किया है.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से तब पीएम उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी ने भी चाय पर चर्चा का कैंपेन शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने महिला, युवा, किसान समेत समाज के कई वर्गों से चाय पर चर्चा की थी.