Bihar: तेजस्वी यादव ने कहा- राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं, यशवंत सिन्हा जैसा बोलने वाला होना चाहिए President
आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Photo: Twitter)

Bihar: 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा "राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं है... आपने यशवंत सिन्हा को बोलते सुना होगा, लेकिन केंद्र के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को नहीं... उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से उनके द्वारा एक भी दबाव नहीं डाला गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (ram nath kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे. राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं. जैसे दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे.