RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav)के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी पत्नी एश्वर्या राय (Aishwarya Rai)से तलाक को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. तेज प्रताप यादव के इस फैसले के वजह से पूरा लालू परिवार परेशान चला रहा है. उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी सभी लोग उन्हें मनाने में लगे हुए हैं. लेकिन लगता है यह पूर्व मंत्री अब अपनी पत्नी एश्वर्या राय से रिश्ता नही रखना चाहते हैं. जी हां तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने मन की व्यथा को ट्विटर पर ट्विट करके इस बात का इशारा किया है कि उनका मन अब इस रिश्ते के पक्ष में नहीं है.
गुरुवार रात 10.35 बजे इस पूर्व मंत्री ने ट्विटर पर रहीम दास का एक मशहुर दोहा पोस्ट किया जिससे तो यही लगता है कि वह अपनी पत्नी एश्वर्या राय से अब भी नाराज हैं. तेज प्रताप यादव ने जो दोहा पोस्ट किया वह इस प्रकार है- 'टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए'. तेज प्रताप यादव के इस दोहे के ट्विट के बाद से लोगों में फिर से कयास बढ़ गई है कि वह अपने पत्नी से तलाक लेने के मूड में हैं.
...टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 22, 2018
वहीं इस पूर्व मंत्री के ट्विटर पर ट्विट करने के बाद से ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिया है. इसका कारण रहा गलत हिंदी का प्रयोग. पूर्व मंत्री ने अपने वाक्य में गांठ को गॉठ और जुड़े को जुटे लिख दिया है. जिसपर कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में उन्हें हिंदी सीखने की नसीहत दी तो वहीं कुछ ने उनका समर्थन भी किया है.
...टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 22, 2018
इस यूजर्स ने पूर्व मंत्री के ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा 'लिखना सीख लो पहिले'
...टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 22, 2018
वहीं इस यूजर्स ने पूर्व मंत्री को उन्ही के तरीके से जवाब दिया है
काहे खिसियागेल बानी भाई?
रहिमन खोजे ईख में जहाॅ रसनि की खानि
जहां गांठ तहं रस नही यही प्रीति में हानि
...टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 22, 2018
हाल ही में तेज प्रताप ने तलाक के लिए पटना की एक अदालत में अर्जी दाखिल की थी. इस मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होनी है.