तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से फिर तोड़फोड़, DMK प्रमुख स्टालिन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पेरियार की क्षतिग्रस्त मूर्ति (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कांचीपुरम (Kanchipuram) जिले में शुक्रवार की सुबह तर्कवादी नेता ईवी रामास्वामी पेरियार (Periyar EV Ramasamy) की प्रतिमा टूटी फूटी हालत में मिली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सलावाक्कम में आज सुबह प्रतिमा क्षतिग्रस्त हालत में मिली जिससे इलाके में खलबली मच गई. राजनीतिक नेताओं ने प्रतिमा की तोड़फोड़ की निंदा की है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले सप्ताह सुपरस्टार रजनीकांत की द्रविड़ नेता के बारे में एक कार्यक्रम में की गई टिप्पणी के बाद तमिलनाडु में पेरियार पर फिर से बहस छिड़ी गई है. द्रविड़ मुनेत्र कड़कम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने इस घटना की निंदा करते हुए पेरियार की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ द्वारा 14 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान रजनीकांत ने आरोप लगाया था, ‘‘1971 में सेलम में पेरियार ने रैली निकाली थी जिसमें चप्पल की माला पहनाए भगवान श्रीरामचंद्रमूर्ती और सीता की नग्न तस्वीरें दिखाई गई थीं....’’ रजनीकांत की इस टिप्पणी पर पेरियार समर्थक संगठनों और राजनीतिक दलों ने नाराजगी जताई थी.

हालांकि, सुपरस्टार रजनीकांत ने 'पेरियार' द्वारा दशकों पहले निकाली गई रैली को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से मंगलवार को इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह न तो खेद प्रकट करेंगे और न ही माफी मांगेंगे तथा उनकी टिप्पणी तथ्यात्मक थी.