चेन्नई:- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 (Tamil Nadu Assembly Election 2021) में भले ही अभी थोड़ा वक्त जरुर हो. लेकिन राज्य में सियासी पारा गरमाने लगा है. सियासी दलों में खींचतान जारी है. एक दूसरे को घरने का एक भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाहते हैं. सभी दल अपनी अपनी पैठ को और भी मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan) शामिल हो गए. क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए.
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 17 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने लेग स्पिनर थे और उन्होंने 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं. उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टेस्ट मैच में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का 44.04 की औसत से 26 रहा. जबकि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का वनडे में 35.87 की औसत से 15 विकेट लिए. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 1987 में संन्यास ले लिया था. जिसके बाद अब उन्होंने सियासी पारी की शुरुवात की है. सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में नहीं होगी एंट्री, स्वास्थ्य कारणों के चलते तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से बनाई दूरी.
ANI का ट्वीट:-
Tamil Nadu: Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan joins Bharatiya Janata Party in Chennai. https://t.co/bE05u082hx pic.twitter.com/U5arZLrboQ
— ANI (@ANI) December 30, 2020
गौरतलब हो कि तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख एल. मुरूगन ने अन्नाद्रमुक के साथ मनमुटाव पर कहा है कि उनकी पार्टी का गठबंधन जारी है और गठबंधन मजबूत है. एक दिन पहले सत्तारूढ़ दल ने अपने भगवा सहयोगी से कहा था कि वह राज्य में बड़े भाई की भूमिका में है. मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के साथ आज यहां मुलाकात करने के तुरंत बाद उनकी टिप्पणी आई है. पलानीस्वामी ने कोयंबटूर में संवाददाताओं से कहा कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है और वह खुद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.