Sharad Pawar on CBI for SSR: सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का तंज- कहीं जांच के परिणाम दाभोलकर केस जैसा न हो जाए
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने सौंप दी है. दरअसल यह मामला बेहद ही हाईप्रोफाइल होने के कारण काफी चर्चा में है और इसे लेकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने-सामने थी. साथ ही दोनों राज्यों के नेताओं की तरफ से भी इस मामले में खूब बयानबाजी हुई है. शरद पवार ने भी कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कहीं जांच के परिणाम दाभोलकर केस जैसा न हो जाए.
नई दिल्ली, 20 अगस्त. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को सुप्रीम कोर्ट ने सौंप दी है. दरअसल यह मामला बेहद ही हाईप्रोफाइल होने के कारण काफी चर्चा में है और इसे लेकर मुंबई और बिहार पुलिस आमने-सामने थी. साथ ही दोनों राज्यों के नेताओं की तरफ से भी इस मामले में खूब बयानबाजी हुई है. सीबीआई को इस केस की जांच सौंपने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया है. इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने भी कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कहीं जांच के परिणाम दाभोलकर केस जैसा न हो जाए.
शरद पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे आशा है, इस जांच के परिणाम डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हो. 2014 में CBI द्वारा शुरू की गई डॉ, नरेंद्र दाभोलकर हत्या की जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत जांच प्रक्रिया CBI को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है. मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार इस निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी. यह भी पढ़ें-Parth Pawar on CBI for SSR: सुशांत केस को मिली सीबीआई जांच की मंजूरी, शरद पवार के पोते पार्थ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया जो शायद उनकी पार्टी को पसंद नहीं आएगी
शरद पवार का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के सुशांत केस को सीबीआई के हवाले करने के फैसले पर शरद पवार के पोते पार्थ ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि सत्यमेव जयते!.
वहीं देश की सबसे बड़ी अदालत के निर्णय के बाद अब यह साफ हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई करेगी. रिपोर्ट के अनुसार इसे लेकर सीबीआई की एक बैठक होने जा रही है. जिसमें जांच को लेकर योजना बनाई जाएगी. इसके साथ ही जांच कब से शुरू हो यह भी तय किया जाएगा.