कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को फ्लोर टेस्ट से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोक दिया है.
येदियुरप्पा का पहला टेस्ट LIVE: कल शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, बीजेपी को करना होगा बहुमत साबित
कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है फिर भी गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है
नई दिल्ली: कर्नाटक में सियासी घमासान लगातार जारी है. इस बीच सूबे के सियासी विवाद को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट में सुबह 10.30 बजे मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि कर्नाटक के गवर्नर द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का निमंत्रण देने के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. राज्यपाल की ओर से येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है फिर भी गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.
ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. सूबे की 222 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस प्लस को 38 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और जेडीएस ने भी पोस्ट पोल अलायंस कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी विधायक दल के नेता येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद येदियुरप्पा ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली.