येदियुरप्पा का पहला टेस्ट LIVE: कल शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, बीजेपी को करना होगा बहुमत साबित

कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है फिर भी गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है

18 May, 12:19 (IST)

कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को फ्लोर टेस्ट से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोक दिया है. 

18 May, 11:56 (IST)

बीजेपी के वकील ने फ्लोर टेस्ट के लिए 7 दिन का वक्त मांगा था. अदालत ने उनकी मांग पूरी नहीं की. 

18 May, 11:47 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शनिवार शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण हो. कोर्ट ने एंग्लो इंडियन सदस्यता को भी रद्द कर दिया है.

18 May, 11:21 (IST)

सिंघवी ने कहा- गवर्नर कैसे येदियुरप्पा को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकते हैं, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास पूरी संख्या है. 

18 May, 11:13 (IST)

कांग्रेस की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलील रखनी शुरु की

18 May, 11:10 (IST)

जस्टिस सीकरी ने कहा कि बेहतर है कि कल बहुमत परीक्षण हो

18 May, 11:02 (IST)

जस्टिस सीकरी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस ने गवर्नर को बहुमत की संख्या का पत्र दिया है, फिर किस आधार पर राज्यपाल ने येदियुरप्पा को गठबंधन के ऊपर तरजीह दी?

18 May, 11:00 (IST)

 मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि जेडीएस और कांग्रेस के बीच चुनावों से पहले कोई गठबंधन नहीं था. 

18 May, 10:58 (IST)

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी है, कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी की ओर से मुकुल रोहतगी कोर्ट में अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं.

18 May, 10:35 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने जेडीएस के संस्थापक एचडी देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.


 

 

Read more


नई दिल्ली: कर्नाटक में सियासी घमासान लगातार जारी है. इस बीच सूबे के सियासी विवाद को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट में सुबह 10.30 बजे मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि कर्नाटक के गवर्नर द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का निमंत्रण देने के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. राज्यपाल की ओर से येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है फिर भी गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है.

ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. सूबे की 222 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस प्लस को 38 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और जेडीएस ने भी पोस्ट पोल अलायंस कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी विधायक दल के नेता येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद येदियुरप्पा ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली.


संबंधित खबरें

Sambhal Violence: सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जाएगा संभल, मृतकों के परिवारों से करेगा मुलाकात

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Amitabh Bachchan: बिग बी अमिताभ बच्चन ने फैंस का जीता दिल, मुंबई में 'जलसा' बंगले के बाहर जमा हुए फैंस से की मुलाकात, देखें VIDEO

BPSC Protest: बीपीएससी प्रीलिम्स दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, देखें VIDEO

\