बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, ममता बनर्जी का 'मीम' पोस्ट करने के लिए हुई थीं गिरफ्तार
प्रियंका शर्मा (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करने के लिए गिरफ्तार की गई भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सहमति जाहिर की है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी (Justice Indira Banerjee) और जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna) की बेंच ने कहा कि मंगलवार को बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की जमानत याचिका (Bail Plea) पर सुनवाई होगी.

इससे पहले रविवार को बीजेपी नेता हेमंत बिस्‍वा शर्मा ने पार्टी की यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा चलता रहा तो बोलने की आजादी नहीं रह जाएगी. बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. हम कल सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील करेंगे. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP की छात्र विंग नेता प्रियंका शर्मा गिरफ्तार, ममता बनर्जी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप

दरअसल, प्रियंका शर्मा ने ट्विटर पर ममता बनर्जी की एक फोटोशॉप इमेज शेयर की थी. यह फोटो असल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक को फोटोशॉप कर के बनाई गई थी. इसी को लेकर प्रियंका शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था.