पश्चिम बंगाल: BJP की छात्र विंग नेता प्रियंका शर्मा गिरफ्तार, ममता बनर्जी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप
प्रियंका शर्मा द्वारा ममता बनर्जी की शेयर की गई फोटो (Photo Credits Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करने के आरोप में पुलिस ने BJP की छात्र विंग नेता प्रियंका शर्मा गिरफ्तार किया है. टीएमसी की तरफ से प्रियंका शर्मा (Priyna Sharma) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आपत्तिजनक फोटोशॉप इमेज शेयर करने के लिए एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रियंका हावड़ा जिले में बीजेपी छात्र विंग की संयोजक हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

सीएम ममता बनर्जी की जो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है उस फोटोशॉप इमेज में उन्हें मेट गाला इवेंट में अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की लुक की तरह दिखाया गया है. वहीं प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पर साउथ बेंगलुरु से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्यू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, केस-1 बीजेवाईएम की प्रियंका शर्मा ने ममता दी की फोटोशॉप तस्वीर शेयर की और अब वे जेल में हैं, लेकिन ममता फासिस्ट नहीं हैं. तेजस्वी सूर्यू ने एक दूसरे ट्विट में पीएम मोदी की फोटोशॉप तस्वीर ट्वीट की. जिस ट्विट में उन्होंने लिखा है कि मोदी ने सही किया उनके खिलाफ केस नहीं किया, लेकिन फिर भी मोदी फासिस्ट हैं. इस ट्वीट के साथ तेजस्वी ने दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें एक ममता बनर्जी की तस्वीर है और दूसरी पीएम मोदी की जिसमें उन्हें हिटलर की तरह दिखाया गया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ का शासन खत्म करें

बता दें कि लोकसभा चुनाव छठे चरण के तहत आज पश्चिम बंगाल में वोट डालें जा रहे है. जिसके बाद अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाला जायेगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी. सीएम ममता बनर्जी की पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही हैं.