वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर हृदयस्पर्शी अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा, "जब मैंने 'रामलला' के दर्शन किए और उस पल भावुक होकर संत साध्वी ऋतंभरा को गले लगाया, तो ऐसा लगा कि अब मेरा जीवन सफल हो गया है."
अपने अनुभव सुनाते हुए सुमित्रा महाजन रोने लगीं और कहा कि मैं वह अनुभव सुनाते समय खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकती. वहां मुझे जो अनुभव हुआ उसे मैं कभी भी भूल नहीं सकती. भगवान राम को देखकर मेरे आंसू आ गए थे और आज उस अनुभव को सुनाते वक्त फिर मेरी आंखें नम हो गई हैं.
VIDEO | “When I saw ‘Ram Lalla’, and when I met and hugged Sadhvi Rithambara who was also emotional at that moment, it felt like my life has now become successful,” says former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan on Ayodhya’s Ram Temple. pic.twitter.com/X7IlFYKftO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2024
महाजन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है. मैंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए किए गए प्रयासों में शामिल होना मेरे लिए किसी भी उपलब्धि से बढ़कर है."
सुमित्रा महाजन ने कहा कि अयोध्या का वह दृश्य देखने के लिए मेरी आंखें तरस गईं थीं. वहां पर सभी यह कह रहे थे कि रामलला को जी भरकर देखेंगे, हमने भी तो मंदिर के लिए अपना योगदान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी, भाजपा और पूरे संघर्ष का भी कई बार जिक्र किया.