सुल्तानपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

गोमती नदी (Gomti River) के किनारे बसे सुल्तानपुर लोकसभा सीट (Sultanpur Lok Sabha constituency) पर लंबे समय तक कांग्रेस का राज रहा है. 2104 लोकसभा चुनाव में 'गांधी परिवार' के वारिस फिरोज वरुण गांधी (Feroze Varun Gandhi) ने बसपा के पवन पांडे (Pawan Pandey) को 1,78,902 (18.53%) मतों से पराजित करके इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का परचम लहराया था.

सुल्तानपुर लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Sultanpur Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह (सोनू) (Chandra Bhadra Singh Sonu) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

2104 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता फिरोज वरुण गांधी (Feroze Varun Gandhi) ने 4,10,348 (42.51%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा नेता पवन पांडे (Pawan Pandey) ने 2,31,446 (23.98%), सपा के शकील अहमद (Shakeel Ahmed) ने 2,28,144 (23.63%), और कांग्रेस की अमीता सिंह (Ameeta Singh) ने 41,983 (4.35%) मत प्राप्त किए थे. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट पर 56.64 फीसदी मतदान हुए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी को महागठबंधन और कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर

सुल्तानपुर संसदीय सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 2352034 है. इसमें 93.75 फीसदी ग्रामीण औैर 6.25 शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 21.29 फीसदी हैं और अनुसूचित जनजाति की आबादी .02 फीसदी है. इसके अलावा मुस्लिम, ठाकुर और ब्राह्मण मततादाओं के अलावा ओबीसी की बड़ी आबादी इस क्षेत्र में हार जीत तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

Share Now

\