नई दिल्ली. संसद सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण समारोह जहां सत्ता पक्ष लगातार वंदे मातरम (Vande Mataram) का नारा लगा रहा है, वहीं कई ऐसे मुस्लिम नेता हैं जो वंदे मातरम (Vande Mataram) को इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने वंदे मातरम का नारा लगाने से मना कर दिया. जिसके बाद संसद में कुछ देर के लिए हंगामे का माहौल रहा. बताना चाहते है कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के शपथ ग्रहण में भी जमकर नारे लगाए गए थे. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जब शपथ के लिए उठे तो सांसदों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
वही इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'मैं कह रहा हूं कि धरती मां मेरी है और धरती मां से बड़ा कौन है. अगर कोई धरती मां से बड़ा हो तो बताओ.' बता दें कि मंगलवार को ही अखिलेश (Akhilesh Yadav) की पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने शपथ ग्रहण के बाद वंदे मातरम (Vande Mataram) कहने से साफ इनकार कर दिया था. यह भी पढ़े-सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल, कहा- वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ, हम उसको नहीं मान सकते है
Former Chief Minister of Uttar Pradesh & Samajwadi Party president Akhilesh Yadav on being asked if there’s any problem in saying ‘Vande Matram’: Main keh raha hun dharti maa meri hai, dharti maa se bada kaun hai? Dharti maa se koi bada ho toh bathao. pic.twitter.com/TBxtXf9XC0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 18, 2019
ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण के बाद बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने नारा लगाया, 'भारत का संविधान जिंदाबाद'. उन्होंने आगे कहा कि वह वंदे मातरम (Vande Mataram) नहीं कहेंगे. संभल के सांसद ने कहा, 'जहां तक वंदे मातरम (Vande Mataram) का ताल्लुक है, यह इस्लाम के खिलाफ है. हम इसे नहीं कह सकते हैं.' इस दौरान सांसदों ने जोर-जोर से वंदे मातरम के नारे लगाए. कुछ सासंदों ने बर्क का खुलकर विरोध भी किया.