नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. सोनिया गांधी के इस फैसले के पीछे देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध और अत्याचार की बढ़ रही घटनाओं को वजह बताया है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि वह ऐसी घटनाओं से काफी दुखी हैं, इसलिए इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. सोनिया गांधी सोमवार यानी 9 दिसंबर को 73 साल की हो जाएंगी. सोनिया गांधी का जन्म साल 1946 में हुआ था. बता दें कि हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनसे पूरा देश दहल उठा. इन अपराधों के लेकर देश की जनता में आक्रोश देखा जा रहा है.
महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के मामले में इजाफा देखा जा रहा है. हैदराबाद की महिला डॉक्टर से गैंगरेप का मामला हो या उन्नाव की बलात्कार पीड़िता को आग लगा देना का मामला. दोनों से इंसानियत शर्मसार हुई है. पिछले कुछ दिनों में देश के एनी हिस्सों से भी ऐसी वारदातें सामने आई हैं. उन्नाव में 3 साल की बच्ची से रेप और बिहार के दरभंगा में 5 साल की बच्ची से रेप की वारदातों से भी राजनीति गर्म है.
सोनिया गांधी नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन-
Congress Interim President Sonia Gandhi will not celebrate her birthday tomorrow in wake of rising crime against women across the country. pic.twitter.com/8hIKBnRNft
— ANI (@ANI) December 8, 2019
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से जनता में आक्रोश हैं. हैदराबाद और उन्नाव की घटनाओं से महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. देश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. अकेले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 11 महीनों में बलात्कार के 89 मामले सामने आएं हैं, जो अपने आप में शर्म की बात है. उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की योगी सरकार निशाने पर है.
(इनपुट भाषा से भी)