पुलवामा आतंकी हमला: सोनिया गांधी ने आतंकवादी हमले की निंदा, कहा- उम्मीद है कि हमले के दोषियों को मिलेगी सजा
सोनिया गांधी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली:  कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए उम्मीद जताई है कि इस हमले को अंजाम देने वाले वाले आतंकवादियों को सजा मिलेगी. सोनिया ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा, "जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले से मैं स्तब्ध, आक्रोशित और गहरे शोक में हूं.

निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए सीआरपीएफ के हमारे बहादुर जवान कायर आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए. देश हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.'' उन्होंने कहा, ''इस हमले के शिकार हुए हर व्यक्ति के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मुझे पूरी आशा है कि जिन्होंने इस भयावह हमले को अंजाम दिया, उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा.''

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: 44 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद की नापाक हरकत पर इमरान खान ने साधी चुप्पी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी इस हमले की भर्त्सना की है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 शहीद हो गये गए कई गंभीर रूप से घायल हैं.