सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- समाज में बढ़ रही है असहिष्णुता और हिंसा
सोनिया गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि आज हम बढ़ती असहिष्णुता (Intolerance) और बढ़ती हिंसा को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे इतिहास (History) और समाज की तोड़ी-मरोड़ी हुई छवि को झूठ और अवैज्ञानिक विचारों (Unscientific Ideas) के साथ थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब हमारे देश के उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष (Secular) और लोकतांत्रिक नींव (Democratic Foundations) का विरोधी है.

इससे पहले सोनिया गांधी ने सूचना का अधिकार कानून (RTI Act) में संशोधनों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि इस सरकार ने एजेंडे के तहत संशोधित कानून के माध्यम से सूचना आयुक्तों की स्वायत्तता की बलि चढ़ा दी. उन्होंने यह दावा भी किया कि अब मोदी सरकार अपनी चापलूसी करने वाले अधिकारियों की नियुक्ति कर सकेगी और अपनी जवाबदेही से बच जाएगी. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को नेताओं से मिलने के लिए बुलाई बैठक.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मोदी सरकार आरटीआई की संस्था को अपने निरंकुश एजेंडा को लागू करने में एक बड़ी अड़चन के तौर पर देखती आई है. यह कानून जवाबदेही मांगता है और बीजेपी सरकार किसी भी तरह के जवाब देने से साफ-साफ गुरेज करती आई है.