अमरोहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जबाव देना हमारे देश के कुछ लोगों को परेशान करता है। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है। मोदी शुक्रवार को अमरोहा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के आतंकवाद पर इसी नर्म रवैये की वजह से ही कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं।
मोदी ने कहा, "जब पाकिस्तान दुनिया के सामने उजागर हो रहा होता है तो ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बोलने लगते हैं।" यह भी पढ़े-राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- सरकार बनी तो राफेल डील की होगी जांच, चौकीदार जेल में होगा
PM Narendra Modi in Amroha: Replying to terrorists in their own language is not being liked by some people. When India hits back at the enemy,some people here start crying. When Pakistan is being exposed in front of the world these people start speaking in support of Pakistan pic.twitter.com/KFJ2fYx59b
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता, तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद हैं। देश को आगे बढ़ाना है तो हम सब को मिलकर साथ चलना होगा।"
मोदी ने कहा, "आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। बीते 5 वर्षो से धमाके रुक गए, क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है। अब आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल से भी खोजकर सजा देगा।"