CM Yogi Aditya Nath On SP: समाजवादियों ने राम, कृष्ण व शिव की परंपरा को किया लहूलुहान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया.

CM Yogi Adityanath (Photo: ANI)

CM Yogi Aditya Nath On SP:   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमले किए. सीएम योगी ने कहा कि हमने बुंदेलखंड को डकैत मुक्त बनाने का संकल्प लिया था, जो पूरा हो चुका है. प्रदेश माफिया मुक्त हो चुका है. उन्होंने डॉ. लोहिया को याद करते हुए कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि जब तक भारत में राम, कृष्ण और शिव की पूजा होगी, भारत को कोई समाप्त नहीं कर सकता. मगर, इन समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को लहूलुहान किया था. सीएम योगी ने कहा कि जब प्रयागराज में राजू पाल और उमेश पाल की हत्या होती है, तब क्या ये लोग पिछड़ी जाति के नहीं थे.

कृष्णानंद राय के साथ रमेश पटेल और रमेश यादव भी मौत के घाट उतार दिए गए, क्या ये पिछड़ी जातियों के नहीं थे. आज माफिया के लिए फातिहा पढ़ने वाले फिर से चिल्ला-चिल्लाकर चुनौती देने की स्थिति में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर था. सपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उसका नाम बदल दिया. हमारी सरकार आने के बाद हमने फिर से बाबा साहब के नाम पर विश्वविद्यालय का नामाकरण किया. समाजवादी पार्टी हमेशा से दलित चिंतकों और महापुरुषों का अपमान करती रही है. इन लोगों ने अनुसूचित जाति के आरक्षण में सेंध लगाने का कार्य किया. एससी के स्कॉलरशिप को रोकने का काम किया. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थ बनाए. संविधान को सिर माथे रखकर नई संसद में स्थापित किया. भाजपा संविधान को सर्वोच्च सम्मान देने वाली पार्टी है. मगर, अफवाह और भ्रम फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. सीएम योगी ने कहा कि दुनिया जानती है कि हमारा समाज बिखरा होगा तो आसानी से शिकार हो जाएगा और एकजुट होगा तो बड़ी-बड़ी ताकतें भी इसके सामने धराशायी हो जाएंगी. यह भी पढ़ें: Bhupendra Hooda Attack On BJP: ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

जाति के नाम पर विभाजित और शक्ति को छिन्न-भिन्न करने का जो पाप इस चुनाव में हुआ है, हमें इससे सतर्क और सावधान होना होगा. उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होगा. इसी सोशल मीडिया का उपयोग करके षड्यंत्र के साथ विरोधी ताकतें और विदेशी लगे थे, इसमें वो सफल हो गए. हम राष्ट्रवादी मिशन वाले लोग हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को देखना होगा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है. हमें अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा। अनुसूचित जाति के महापुरुषों के बारे में भाजपा के विचारों को सबके सामने लाना होगा. 2019 में हमने इसी प्रदेश में सबसे बड़े गठबंधन को धराशायी किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नगर निकाय चुनाव में सभी 17 मेयर सीटें जीती, नगर निकायों की सर्वाधिक सीटें हम जीते. प्रदेश में सर्वाधिक चेयरमैन और पार्षद हमारे हैं. आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में हमने जीत दर्ज की. आगामी 10 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा. इसके लिए हमें अभी से जुट जाना है। आज से हमारा यही संकल्प होना चाहिए. एक-एक व्यक्ति को जुटना होगा, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, महापौर, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद को मिलकर संकल्प को पूरा करना है. जिन लोगों को आज उछल-कूद करने का अवसर मिला है, वो दोबारा उछल-कूद नहीं कर पाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\