Bhupendra Hooda Attack On BJP: 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नायब सिंह सैनी सरकार को घेरने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बात की. उन्होंने कहा 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम इसी सोच के साथ तैयार किया गया है.

Close
Search

Bhupendra Hooda Attack On BJP: 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नायब सिंह सैनी सरकार को घेरने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बात की. उन्होंने कहा 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम इसी सोच के साथ तैयार किया गया है.

राजनीति IANS|
Bhupendra Hooda Attack On BJP: 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस
Photo Credit: FB

Bhupendra Hooda Attack On BJP:   हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नायब सिंह सैनी सरकार को घेरने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बात की. उन्होंने कहा 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम इसी सोच के साथ तैयार किया गया है. दावा किया कि इसके जरिए जनता की राय एकत्रित की जाएगी. कांग्रेस दिग्गज ने प्रदेश सरकार पर रोजगार के अवसर मुहैया न करा पाने, युवाओं का शोषण करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. हुड्डा ने ये बातें अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, हमने युवाओं को खेल की तरफ ले जाने का काम किया था, ताकि युवा नशे से बच सके.

लेकिन मौजूदा सरकार युवाओं को खिलाड़ी नहीं नशेड़ी बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बनी खेल नीति की वजह से प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिला. मौजूदा सरकार ने उस खेल नीति में बदलाव कर खिलाड़ियों का कैश अवॉर्ड तक रोक दिया है. सरकार को चाहिए कि जिस भी खिलाड़ी का जो अवॉर्ड बनता है उसे वह दे दिया जाए. इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम का भी जिक्र किया. कहा, कांग्रेस पार्टी 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर मौजूदा सरकार की 10 साल की विफलताओं को जनता के सामने रखेगी और कांग्रेस पार्टी के लिए गए संकल्प को जनता के पास लेकर जाएगी. यह भी पढ़ें: Menstrual Leave: महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम से लाड़ली बहनों की पुकार, वेतन सहित पीरियड्स के दौरान की छुट्टी की मांग

इस दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए जनता से राय ली जाएगी कि वह सरकार से क्या चाहते हैं. जल्द ही 'हरियाणा मांगे हिसाब' कार्यक्रम का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल बाद उनको याद आया है कि हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है, अब तक नायब सैनी या भाजपा की सरकार क्या कर रही थी? हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का किसी दल के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर था लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल किसी भी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हरियाणा प्रदेश में सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.śś हम आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app